पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा – डेढ़ घंटा पूर्व से केंद्र में प्रवेश की अनुमति

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 16, 2026 9:15 PM

जमुई . बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त आयोजन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्री नवीन एवं पुलिस अधीक्षक श्री विश्वजीत दयाल की संयुक्त अध्यक्षता में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गयी. बैठक में जानकारी दी गई कि यह परीक्षा 18 जनवरी एवं 21 जनवरी 2026 को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक निर्धारित है. परीक्षा में जमुई जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5064 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जायेगी. परीक्षा केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे. जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों की उपस्थिति में एवं निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही खोले जाएं. साथ ही सीटिंग प्लान का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटा पूर्व से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी, जिससे समय पर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें. बैठक में उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर सहित पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है