13 सितंबर को होने वाली लोक अदालत में बैंक लोन मामलों के निष्पादन पर जोर
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) कार्यालय में समस्त बैंक मैनेजरों की बैठक आयोजित की गयी.
जमुई. आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) कार्यालय में समस्त बैंक मैनेजरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष संदीप सिंह ने की, जबकि संचालन सचिव राकेश रंजन ने किया. बैठक में निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक बैंक लोन मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए प्रत्येक शाखा में हेल्प डेस्क स्थापित करने, लोन डिफॉल्टर से संवाद कर फ्री सिटिंग के माध्यम से निपटारा करने तथा प्रमाणपत्रयुक्त मामलों को भी चिन्हित कर 90 दिनी अखिल भारतीय मेडिएशन फॉर नेशन अभियान के तहत सुलझाने पर जोर दिया गया. डालसा अध्यक्ष ने कहा कि बैंक लोन मामलों के निपटारे से आम जनता को अधिक से अधिक राहत पहुंचाना प्राथमिकता है. बैठक में जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
