नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों में कोहराम
प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक अंतर्गत बोड़वा पंचायत के द्वारपहाड़ी गांव में रविवार को स्नान के दौरान नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गयी.
झाझा . प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक अंतर्गत बोड़वा पंचायत के द्वारपहाड़ी गांव में रविवार को स्नान के दौरान नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक होरील यादव द्वारपहड़ी गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार, होरील यादव दोपहर बाद फतेहपुर नदी में स्नान करने गये थे. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान मवेशी चरवाहा ने नदी में एक शव को उपलाता हुआ देखा. चरवाहा ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसकी सूचना पाते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग वहां पहुंच गये. जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया अशोक यादव, सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. शव की पहचान होरील यादव के रूप में हुई. मुखिया अशोक यादव ने बताया कि मृतक तीन बच्चों के पिता थे और खेती-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
