हंगामा कर रहे शराबी गिरफ्तार
पुलिस ने शराब पीकर माधोपुर बाजार में हो-हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
चंद्रमंडीह. पुलिस ने शराब पीकर माधोपुर बाजार में हो-हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस दैनिक गश्ती पर थी. इसी क्रम में सूचना मिली कि माधोपुर बाजार में एक व्यक्ति शराब पीकर हो हंगामा कर रहा है. इसके बाद पुलिस तत्काल माधोपुर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति शोभा श्री वस्त्रालय के समीप हो हल्ला कर रहा है. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे कब्जे में ले लिया गया. साथ ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबी विपिन कुमार पिता सीताराम साव माधोपुर का निवासी है. वहीं गिरफ्तारी के बाद सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तारी अभियान में सहायक अवर निरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा, सिपाही शोभा कुमारी, आनंदी यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
