क्षेत्र में अशांति व भ्रम न फैलाएं, जारी गाइडलाइन का करें पालन
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व सामाजिक समरसता में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को आदर्श थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने गुंडा पंजी में पंजीकृत लोगों को चुनाव से संबंधित कई जानकारियां दी.
गुंडा पंजी में पंजीकृत लोगों को दिया गया आवश्यक निर्देश झाझा. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व सामाजिक समरसता में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को आदर्श थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने गुंडा पंजी में पंजीकृत लोगों को चुनाव से संबंधित कई जानकारियां दी. इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व सभी लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से रहने का सुझाव दिया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि किसी भी हाल में क्षेत्र में अशांति ना फैलाएं. भ्रम न फैलाएं. साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने के अलावा शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिन पर भी केस-मुकदमा दर्ज है या धारा 107 लागू है, उन्हें लगातार थाना बुलाया जा रहा है. ताकि आदर्श आचार संहिता के बारे में विशेष तौर पर उनलोगों को जानकारी दे सकें. थानाध्यक्ष ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में शत-प्रतिशत अपनी भागीदारी निभाएं और मतदान करें. थानाध्यक्ष ने कहा कि जो भी लोग कानून तोड़ेंगे, प्रशासन सख्त होकर ऐसे लोगों से निबटेगी. मौके पर कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
