खतरनाक घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग करें- डीएम

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री नवीन और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 24, 2025 9:09 PM

जमुई . लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री नवीन और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी और पहुंच मार्गों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता को निर्देश दिया कि सभी घाटों की सफाई समय पर पूरी की जाए तथा खतरनाक घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाये, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. साथ ही घटे हुए जलस्तर के अनुसार घाटों को समतल करने और व्रतियों के लिए सुरक्षित मार्ग व चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने को कहा. निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मुस्तैद रहें, साथ ही खतरनाक घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती की जाए. डीएम ने जिलेवासियों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और छठ महापर्व को श्रद्धा, शांति और सुरक्षा के माहौल में संपन्न कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है