सीएम के किये गये कार्यों को लोगों तक पहुंचाएं कार्यकर्ता- जदयू

स्थानीय जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत की अध्यक्षता में जिला युवा जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 17, 2025 8:55 PM

जमुई . स्थानीय जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत की अध्यक्षता में जिला युवा जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिसका मुख्य उद्देश्य युवा संगठन के विस्तार एवं कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन करना था. बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने सभी प्रखंड के युवा अध्यक्षों एवं युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि युवाओं की भागीदारी आने वाले चुनाव में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी. इसलिए सभी युवा बूथ स्तर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये गये विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाएं. मौके पर युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत ने अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने की बात कही और कहा कि सभी पंचायत स्तर तक जितने भी युवा कार्यकर्ता हैं सभी जोर शोर से आने वाले चुनाव की तैयारी शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि गांव जाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को विस्तार से बताएं और संगठन को मजबूती प्रदान करें. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष फैयाज अहमद, नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, मीडिया सेल जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, युवा नगर अध्यक्ष रोशन शर्मा, युवा उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, राहुल राज, युवा महासचिव राजा विश्वकर्मा व सभी प्रखंड के युवा प्रखंड अध्यक्ष एवं सैंकड़ों जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है