राहुल गांधी की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की तैयारी तेज

21 अगस्त को सिकंदरा चौक से गुजरने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की संयुक्त पदयात्रा को सफल बनाने को लेकर सोमवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 18, 2025 9:13 PM

जमुई . 21 अगस्त को सिकंदरा चौक से गुजरने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की संयुक्त पदयात्रा को सफल बनाने को लेकर सोमवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने की, जबकि जिला प्रभारी सांसद कुलदीप इंदौरा, पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल और अमान्य सिद्दीकी की उपस्थिति रहै. बैठक में निर्णय लिया गया कि पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस और महागठबंधन कार्यकर्ता जुटेंगे. कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि गेट, पोस्टर-बैनर लगाकर और प्रचार-प्रसार कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए. इस दौरान पूर्व विधायक बंटी चौधरी, विनोद चौधरी, धर्मेंद्र गौतम, राजकुमार पासवान सहित कई नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई. पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह और राजेंद्र सिंह ने कहां कि कांग्रेस कार्यकर्ता तन-मन-धन से कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयार हैं. उन्होंने घोषणा की कि कल से तीनों प्रखंडों में प्रचार वाहन निकाले जाएंगे और बड़ी संख्या में गेट-बैनर लगाए जाएंगे. बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रभारी नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जमुई जिला कांग्रेस को इस पदयात्रा में ऐसा प्रदर्शन करना चाहिए, जिससे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का ध्यान जमुई पर विशेष रूप से केंद्रित हो. मौके पर दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है