स्टार्टअप एंड बिजनेस समिट को लेकर की गयी चर्चा

शिक्षा, समता और उद्यमिता के सिद्धांतों पर आइपीएस विकास वैभव द्वारा शुरू की गयी मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार एलआइबी की जमुई इकाई आगामी 13 अप्रैल को जमुई में स्टार्ट अप एंड बिजनेस समिट का आयोजन करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:59 PM

गिद्धौर. शिक्षा, समता और उद्यमिता के सिद्धांतों पर आइपीएस विकास वैभव द्वारा शुरू की गयी मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार एलआइबी की जमुई इकाई आगामी 13 अप्रैल को जमुई में स्टार्ट अप एंड बिजनेस समिट का आयोजन करेगी. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए रविवार को गिद्धौर स्थित एक निजी भवन में एलआईबी जमुई टीम की बैठक हुई. इस दौरान समिट की पूरी रूपरेखा तैयार की गयी. जमुई जिले का यह पहला स्टार्टअप समिट है. जिले में नए बिजनेस प्रारंभ करवाकर एक सफल उद्यमियों को तैयार करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है. इससे युवाओं में नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने की सोच विकसित होगी. युवाओं व उद्यमियों को समिट में भाग लेने का आह्वान किया गया. मौके पर एलआईबी जमुई के उप समन्वयक विवेक कुमार सिंह, मीडिया समन्वयक अभिषेक झा, लव किशोर मिश्र, विकास रंजन, सदस्य शुभम्, गौरव कुमार, शिवांशु तिवारी, अभिलाष कुमार, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है