अवैध रूप से बोल्डर लदा हाइवा जब्त, प्राथमिकी दर्ज
खनन विभाग एवं चकाई पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बोल्डर लदे एक हाइवा को जब्त किया है.
चकाई. खनन विभाग एवं चकाई पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बोल्डर लदे एक हाइवा को जब्त किया है. जमुई खनन विभाग और चकाई पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से एक हाइवा अवैध रूप से बोल्डर लेकर चकाई के रास्ते जमुई की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही खान निरीक्षक जमुई शिशुपाल कुमार ने चकाई पुलिस को अवगत कराया. इसके बाद चकाई थाना के पुलिस पदाधिकारी मोतीलाल शाह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर वायरलेस मोड़ के समीप बोल्डर लदे हाइवा को जब्त कर लिया और इसकी सूचना खनन विभाग को दी. इसके पश्चात खनन निरीक्षक जमुई सचिन कुमार द्वारा जब्त हाईवा का कांटा कराया गया, जिसमें वाहन में क्षमता से अधिक अवैध बोल्डर लदा पाया गया. जांच के दौरान बोल्डर के परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार का वैध चालान या कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. मामले में खनन निरीक्षक जमुई शिशुपाल कुमार के लिखित आवेदन पर बिहार खनिज नियमावली के तहत हाइवा मालिक एवं चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वाहन मालिक और चालक की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
