जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश
जिला पदाधिकारी श्री नवीन के निर्देशानुसार शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया.
जमुई. जिला पदाधिकारी श्री नवीन के निर्देशानुसार शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री सुभाष चंद्र मंडल ने की. कार्यक्रम के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बालमुकुंद प्रसाद ने प्रभारी जिलाधिकारी के साथ मिलकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर जन शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने बताया कि आम जनता की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक शुक्रवार को मध्याह्न 12 बजे से समाहरणालय परिसर में नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
