सुरेश सिन्हा मेमोरियल सोसाइटी ने निसहायों के बीच किया कंबल वितरण

सुरेश सिन्हा मेमोरियल सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में निसहायों व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 26, 2025 6:47 PM

जमुई. सुरेश सिन्हा मेमोरियल सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में निसहायों व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सक डॉ एसएन झा, डॉ सुमन, अशोक कुमार सिंह, समाजसेवी राजीव रंजन भालोटिया, मनोज कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रभात सिन्हा एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ एसएन झा ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों व असहायों को कंबल और गर्म कपड़े देना सराहनीय कार्य है. हमें उनकी परिस्थितियों को समझते हुए आगे आना चाहिए. डॉ अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि गरीबों की सहायता करना हमारा मानवीय और नैतिक कर्तव्य है. शिक्षा का दान और जरूरतमंदों की सेवा समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है. निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को पूज्य पिता स्व सुरेश कुमार सिन्हा की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण किया जाता है. इस अवसर पर दिवंगत माता स्व शारदा सिन्हा एवं अनुज स्व बिनोद कुमार सिन्हा को भी श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है