बूथ सशक्तिकरण को लेकर जन सुराज कार्यकर्ताओं की चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित जन सुराज कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:27 PM

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित जन सुराज कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक के दौरान झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा की गयी. मौके पर उपस्थित जनसुराज नेता डॉ नीलेंदु मिश्र ने कहा कि पार्टी के बिहार बदलाव के विजन को जन-जन तक पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने प्रखंडवार संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 2 सितंबर को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जमुई जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर गिद्धौर, लक्ष्मीपुर एवं झाझा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष काजू सिंह, सच्चिदानंद मिश्र, कुंदन सिंह, अरुण यादव, अजय पंडित, राकेश कुमार, रूपलाल टुडू, अनुज कुमार, राजेश पंडित, जय प्रकाश झा, राजकुमार यादव, नरेश पासवान, निवास सिंह समेत जन सुराज के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है