चुनाव को लेकर दिव्यांगता शिविर स्थगित

सदर अस्पताल परिसर में प्रत्येक माह के पहले तथा तीसरे मंगलवार को लगाये जा रहे दिव्यांगता जांच शिविर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्थगित कर दिया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 10, 2025 9:14 PM

जमुई. सदर अस्पताल परिसर में प्रत्येक माह के पहले तथा तीसरे मंगलवार को लगाये जा रहे दिव्यांगता जांच शिविर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्थगित कर दिया गया है. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिव्यांगता जांच शिविर स्थगित किया गया है. चुनाव के उपरांत वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है