कार्तिक उद्यापन – आज अक्षय नवमी कथा का श्रवण करेंगे श्रद्धालु
नगर परिषद क्षेत्र के सोहजना वार्ड़ संख्या तीन में कार्तिक उद्यापन सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के सोहजना वार्ड़ संख्या तीन में कार्तिक उद्यापन सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. ढोल-नगाड़ों व जयघोष के साथ इस धार्मिक यात्रा में 101 कुमारी कन्या व महिलाओं ने पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया. सुबह पूजा-अर्चना के बाद पुरानी बाजार स्थित चैती दुर्गा मंदिर से कलश लेकर उलाई नदी तक गयीं. वहां उपस्थित आचार्य द्वारा विधिवत जल पूजन किया गया और इसके बाद सभी कलशधारी पुनः अपने गंतव्य स्थल सोहजना लौट आयीं. यात्रा के दौरान जय श्रीकृष्ण और हर-हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. कार्यक्रम के यजमान बीरेंद्र यादव ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान पांच नवंबर तक चलेगा. इस दौरान 30 अक्तूबर को अक्षय नवमी कथा, 31 अक्तूबर को भगवान के 24 अवतार कथा, 1 नवंबर को वामन कथा, राम व कृष्ण जन्मोत्सव कथा तथा एकादशी व्रत उद्यापन, 2 नवंबर को बालकृष्ण लीला व गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को द्वारकाधीश-सुदामा चरित्र कथा का आयोजन होगा. इसके बाद समापन दिवस 5 नवंबर को हवन, पूजन, पूर्णाहुति व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कथा के दौरान कई विद्वान आचार्यगण वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करेंगे. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. वातावरण पूरी तरह धार्मिक भक्ति से सराबोर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
