देवघर क्रिकेट क्लब ने लखीसराय को 129 रनों से दी करारी शिकस्त

स्थानीय जेएस क्रिकेट मैदान में रविवार से जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जारी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में सोमवार को देवघर क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केबीके लखीसराय को 129 रनों से पराजित किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 13, 2025 9:09 PM

जमुई . स्थानीय जेएस क्रिकेट मैदान में रविवार से जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जारी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में सोमवार को देवघर क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केबीके लखीसराय को 129 रनों से पराजित किया. टॉस जीतकर लखीसराय के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन यह फैसला टीम के लिए भारी पड़ा. देवघर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. देवघर की ओर से आयुष ने 53 रन, यश सिन्हा ने 45 रन, और सोनू राज ने 20 रन की अहम पारी खेली. गेंदबाजी में लखीसराय के मो. जाहिद ने 3 विकेट, माधव ने 2, और अंकुश ने 2 विकेट हासिल किये. जवाबी पारी में लखीसराय की टीम 22.5 ओवर में मात्र 92 रन पर सिमट गयी. टीम के केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके अर्जुन 14, मोनू 11 और हिमांशु 11. देवघर की ओर से गेंदबाज अनुज शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाये, जबकि यश सिन्हा और सोनू राज ने क्रमशः 1 और 2 विकेट लिए. अनुज शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप रावत द्वारा प्रदान किया गया. मौके पर डॉ अनिल कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, शिवम कुमार, पूर्व सचिव इमरान अख्तर खान सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे. मैच में निर्णायक की भूमिका शिव सिन्हा और शैलेश कुमार सिंह ने निभाई, जबकि मो नियाज अहमद ने स्कोरर और सौरभ चौहान ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई. टूर्नामेंट का तीसरा मैच मंगलवार को ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब जमुई और स्टेशन क्लब झाझा के बीच खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है