विराट महायज्ञ को लेकर मंत्री श्रेयसी सिंह से मिला प्रतिनिधिमंडल
एक फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे विराट महायज्ञ को लेकर सनातन संस्कृति सेवा समिति प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मंत्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात की.
गिद्धौर . प्रखंड में सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं धार्मिक परंपराओं के संवर्धन के उद्देश्य से आगामी एक फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे विराट महायज्ञ को लेकर सनातन संस्कृति सेवा समिति प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मंत्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान समिति के सदस्यों ने मंत्री को आमंत्रण पत्र सौंपते हुए महायज्ञ में पधारने का आग्रह किया. प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को आयोजन से अवगत कराते हुए बताया कि महायज्ञ के प्रारंभिक चरण में कुछ कठिनाइयां सामने आ रही हैं. आयोजन के सफल संचालन के लिए प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता है. समिति सदस्यों की बातों को सुनते हुए मंत्री श्रेयसी सिंह ने आयोजन में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. मौके पर सनातन संस्कृति सेवा समिति के सुमन राज सैम, बिट्टू कुमार रावत, आशीष कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
