एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस में यात्री की मौत

एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक रेलवे यात्री की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 6, 2025 9:05 PM

झाझा. एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक रेलवे यात्री की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. झाझा स्टेशन पहुंचने पर अन्य यात्रियों की सूचना पर रेल पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा पहुंचाया. जहां उपस्थित चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर जयसिंहपुर निवासी 40 वर्षीय सुरेश राम के रूप में हुई है. सह यात्रियों ने बताया कि सुरेश राम साधारण बोगी में लंबे समय तक अपने सीट पर लेटे रहे. जब वे नहीं उठे तो सहयात्रियों ने पुलिस को सूचना दी. रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है