इलाज के दौरान बंदी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जमुई मंडल कारा में हत्या के मामले में बंद एक बंदी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 22, 2025 9:25 PM

जमुई . जमुई मंडल कारा में हत्या के मामले में बंद एक बंदी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक बंदी की पहचान जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बीघा गांव निवासी महेंद्र चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार चौधरी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद डॉ घनश्याम सुमन द्वारा बताया गया कि मृतक डब्लू कुमार चौधरी को सांस लेने में दिक्कत होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताते चलें कि सिमुलतला पुलिस ने 18 अगस्त की देर संंध्या की दहेज उत्पीड़न एवं पत्नी की हत्या मामले के नामजद आरोपित पति डब्लू कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. उसे 19 अगस्त को न्यायालय के आदेश पर मंडल कारा भेजा गया था. बताते चलें कि बीते 19 मई 2025 की दोपहर को विवाहिता 18 वर्षीय ज्योति कुमारी की मौत की बात फंदे लगाने से बतायी गयी थी. घटना के एक दिन पूर्व यानी 18 मई को ही मृतिका अपने पति के साथ मायके से ससुराल आयी थी. इस मामले में मृतिका के पिता शामा पासी उर्फ शामा चौधरी, गांव – जरियाटांड़, पोस्ट – रामचंद्रपुर, थाना – मधुपुर, जिला – देवघर, झारखंड ने घटना के दौरान अपने लिखित आवेदन में दहेज में 50 हजार रुपये नहीं देने पर जान मारने का आरोप लगाया था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपित के पिता महेंद्र चौधरी और मां आशा देवी को भी आरोपित बनाया है. सिमुलतला पुलिस इस संदर्भ में थाना कांड संख्या 40/25 सुसंगत धारा में दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है