खेत में काम के दौरान करेंट लगने से पिता की मौत, बेटा गंभीर
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तरौन गांव के बहियार में बीते सोमवार की शाम खेत में काम कर रहे पिता पुत्र बिजली करेंट की चपेट में आ गये.
सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तरौन गांव के बहियार में बीते सोमवार की शाम खेत में काम कर रहे पिता पुत्र बिजली करेंट की चपेट में आ गये. करेंट लगने से पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि दोनों पिता पुत्र अपने खेत में खाद डालने गये थे. इस दौरान दोनों खेत के समीप पड़े नंगे बिजली तार की चपेट में आ गये. मृतक की पहचान तरौन गांव निवासी तोतो यादव के रूप में हुई, जबकि घायल की पहचान मृतक के पुत्र पंकज यादव के रूप में हुई. घायल पंकज इलाजरत है. घटना के संदर्भ में बताया गया कि तोतो यादव अपने बेटे पंकज के साथ खेत में खाद का छिड़काव कर रहा था. इसी दौरान खेत में पड़े नंगे तार से फैले करेंट की चपेट में आ गये. करेंट लगने से दोनों झुलस गये. ग्रामीणों ने आनन-फानन में किसी तरह उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक तोतो यादव की मौत हो चुकी थी. वहीं मृतक के परिवार सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी किसान इंद्रदेव यादव और छोटू यादव ने अवैध तरीके से बिजली तार खींचकर मोटर से सिंचाई कर रहे थे. इसके लिए प्रयुक्त बिजली का तार खेत में था जो इस हादसे की वजह बना. घटना की सूचना मिलते ही चरकापत्थर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गयी. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. परिवार सदस्य के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी. वहीं, विद्युत उपकेंद्र सोनो व चरकापत्थर के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने कहा कि उपभोक्ता मानक तार की जगह नंगे या सस्ते चाइनीज तार का उपयोग कर रहे हैं जो इस तरह की घटना का कारण बनता है. उन्होंने कहा कि विभाग ने ऐसे अवैध कनेक्शन पर रोक लगा रखी है और जल्द ही सघन जांच अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
