संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, मां ने दामा पर लगाया हत्या का आरोप
चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन पंचायत के विशनपुर गांव में मंगलवार की सुबह 25 वर्षीया महिला की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है.
सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन पंचायत के विशनपुर गांव में मंगलवार की सुबह 25 वर्षीया महिला की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया है. बताया जाता है कि महिला का शव कुएं से बरामद हुआ है. कुछ ग्रामीण इसे आत्महत्या बता रहे हैं, तो मायके वाले हत्या करने की बात बता रहे हैं. मृतक महिला की पहचान विशनपुर गांव निवासी नारायण यादव की पत्नी फुलवा देवी (25) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पति से झगड़ा व मारपीट से परेशान फुलवा देवी मंगलवार की सुबह अपनी पांच वर्ष व दो वर्ष की दो बेटियों के साथ घर से दूर खेतों में बने कुएं में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने फौरन तीनों को कुएं से बाहर निकाला. जहां दोनों बच्चियां तो सुरक्षित बच गयी, लेकिन फुलवा देवी को नहीं बचाया जा सका. वहीं, उसी गांव में ब्याही हुई फुलवा की बड़ी बहन प्रमिला देवी व उसकी मां रजौन गांव के ज़रकारा टोला निवासी जयवा देवी ने इसे हत्या बता रही है. मृतका की मां का कहना है कि फुलवा की शादी छह वर्ष पूर्व विशनपुर के नारायण यादव से की थी. वे बंगलौर में काम कर घर चलाते थे. शुरू में सब ठीक था, लेकिन बीते दो वर्ष से नारायण बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे. पत्नी के मना करने पर उसके साथ मारपीट करते थे. एक माह पूर्व बंगलौर से घर आये नारायण प्रतिदिन शराब पीकर फुलवा के साथ मारपीट करने लगे थे. सोमवार की रात भी झगड़े और मारपीट के दौरान नारायण ने फुलवा की हत्या कर दी और शव को कुएं में गिरने का नाटक कर लोगों को गुमराह किया और बच्चियों के भी कुएं में गिरने की झूठी खबर फैलायी. इधर, सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. फुलवा के ससुराल वाले लोग घर से फरार थे. बताया गया कि वे लोग बच्चियों का इलाज कराने गये हैं. घटना की गंभीरता को देख एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जो शव के साथ साथ घटनास्थल की भी जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि अभी मृतका के मायके वालों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. शुरुआती जांच में महिला के अपने बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगाने की बात सामने आयी है. लेकिन मामला आत्महत्या का है या हत्या का है यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा. एफएसएल की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच में मदद मिलेगी. परिवार सदस्य के आवेदन मिलने पर प्राथमिकी और कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
