समस्याओं को लेकर डीलर संघ ने की चर्चा

शहर के पुरानी बाजार स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में प्रखंड क्षेत्र के नगर व ग्रामीण के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने बैठक की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 18, 2025 9:09 PM

झाझा . शहर के पुरानी बाजार स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में प्रखंड क्षेत्र के नगर व ग्रामीण के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने बैठक की. प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव मोहन प्रसाद व जिलाध्यक्ष संतु यादव के नेतृत्व में यह बैठक की गयी. इस दौरान जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा अपनी- अपनी समस्या रखी. इसके सार्थक समाधान पर चर्चा की गयी. साथ ही प्रदेश नेता अंबिका यादव द्वारा पद यात्रा में शामिल होने के लिए आगामी 22 अगस्त की सुबह ईएमयू ट्रेन से पटना प्रस्थान करने की तैयारी पर चर्चा की गयी. उच्च न्यायालय में चल रहे मामले पर भी गहन चर्चा की गई. उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से एकजुट रहकर लगातार कार्य करने की बात कही. साथ ही कहा कि किसी भी तरह की कोई भी समस्या होने पर इसका अविलंब एक दूसरे को शेयर करें. ताकि उस पर काम किया जा सके. बैठक में प्रंखड अध्यक्ष दिलीप पासवान, सचिव बह्मदेव यादव, कोषाध्यक्ष सहदेव यादव, केदारनाथ पासवान, किशुन मरांडी, महिपाल यादव, जनार्दन बरनबाल समेत दर्जनों जन वितरण प्रणाली विक्रेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है