सत्यापन कार्य को जल्द पूरा करें बीएलओ – डीडीसी

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है. इसी कड़ी में बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुभाष मंडल लक्ष्मीपुर प्रखंड पहुंचे.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:41 PM

लक्ष्मीपुर . मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है. इसी कड़ी में बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुभाष मंडल लक्ष्मीपुर प्रखंड पहुंचे. उन्होंने प्रखंड कार्यालय सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों व बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो भी आवेदन फॉर्म अब तक जमा हुए हैं, उसका सत्यापन कार्य हर हाल में आज ही पूरा कर लिया जाये और संबंधित विवरण ऑनलाइन अपलोड किया जाये. उन्होंने कहा कि 21 अगस्त से गहन पुनरीक्षण कार्य का तीसरा चरण शुरू होने वाला है, ऐसे में दूसरे चरण की प्रक्रिया समय पर पूरी होना जरूरी है. डीडीसी ने बताया कि तीसरे चरण में वैसे मतदाताओं को नोटिस भेजा जायेगा, जिन्होंने अभी तक आवश्यक 11 दस्तावेजों में से एक भी दस्तावेज जमा नहीं किये हैं. ऐसे सभी लोगों को दस्तावेज जमा करने के लिए सूचित किया जाएगा. इसके लिए समयबद्ध तरीके से तैयारी सुनिश्चित की जाये. बैठक के दौरान उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ भी अलग से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हर स्तर पर जिम्मेदारी तय करते हुए काम किया जाए, ताकि मतदाता पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी और त्रुटिरहित तरीके से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है