फब्तियां कसने का विरोध किया तो माता-पिता के साथ पुत्री को पीटा

जिले के केवाल पूर्वी गूगलडीह गांव में घास काटने के दौरान युवती ने फब्तियां कसने का विरोध किया तो दबंग ने युवती के साथ उसके माता-पिता के साथ मारपीट की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 14, 2025 6:16 PM

जमुई. जिले के केवाल पूर्वी गूगलडीह गांव में घास काटने के दौरान युवती ने फब्तियां कसने का विरोध किया तो दबंग ने युवती के साथ उसके माता-पिता के साथ मारपीट की. परिजनों ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों ने मारपीट का आरोप पड़ोसी ललन यादव, मंटू यादव व विजय यादव समेत अन्य लोगों पर लगाया है. युवती ने बताया कि में खेत की मेड़ पर घास काट रही थी. इसी दौरान ललन यादव ने फब्तियां कसा. जब इसका विरोध किया तो गली-गालौज की. इसी रंजिश में सभी लोगों ने घर में घुसकर मुझपर और मेरे माता-पिता पर तलवार से हमला कर दिया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है