Bihar Crime News: बिहार के जमुई में युवक को गोलियों से भूना, पुलिस ने बरामद किये खोखे, अपराधी फरार…

जमुई में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून कर उसकी हत्या कर दी. उसे चार गोली मारी गयी है. मृत युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 भछियार निवासी निजामुद्दीन के पुत्र सदाब आलम उर्फ शुड्डु के रूप में हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | January 9, 2023 11:25 AM

जमुई सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ले में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून कर उसकी हत्या कर दी. उसे चार गोली मारी. मृत युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 भछियार निवासी निजामुद्दीन के पुत्र सदाब आलम उर्फ शुड्डु के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृत युवक सादाब आलम शहर के भछियार मोहल्ले का रहने वाला था, जिसका बड़ा भाई मोहम्मद सरफराज बीते नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भी था. जानकारी के अनुसार युवक हर दिन की तरह आजाद नगर मोहल्ले से गुजर रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.

जमुई में अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना

बताया जाता है कि युवक हमेशा अपने साथियों के साथ आजाद नगर मोहल्ला आता था. इसी क्रम में रविवार की देर शाम भी अपने साथियों के साथ आजाद ननगर मोहल्ला आया था. तभी अपराधियों ने युवक के सिर और छाती में ताबड़तोड़ चार गोली मार दी. युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. गोली की आवाज सुन कर जब तक स्थानीय लोग घटना-स्थल पर पहुंचे, अपराधी फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी एसडीपीओ को दी.

Also Read: गोपालगंज में आग से झुलसी महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, चिता से अधजले शव उठाकर ले गयी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस, मौके से चार खोखे बरामद

सूचना मिलते ही एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. मृत युवक के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के बाद इलाके में दहशत व तनाव है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है मृत युवक का बड़ा भाई सरफराज आलम उर्फ सोनू आलम हाल में हुए नगर पर्षद चुनाव में मुख्य पार्षद पद का प्रत्याशी भी था.

Next Article

Exit mobile version