दंपती के साथ मारपीट, दोनों घायल

थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती आदिवासी इलाका हरदिया गांव में मंगलवार देर शाम स्थानीय लोगों ने एक दंपती के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 22, 2025 9:07 PM

झाझा . थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती आदिवासी इलाका हरदिया गांव में मंगलवार देर शाम स्थानीय लोगों ने एक दंपती के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के बाद घायल पति-पत्नी किसी तरह बचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां दोनों का इलाज किया गया. घायलों की पहचान जुड़पनियां गांव निवासी सुनील हैंब्रम एवं उसकी पत्नी बहमुन्नी बास्के के रूप में हुई है. चिकित्सक डॉ नबाब ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. सुनील हैंब्रम ने बताया कि उसका ससुराल हरदिया गांव में है. वहां उसके ससुर सुखुआ हांसदा और गांव के ही नुनुआ हांसदा के बीच जमीन विवाद चल रहा है. मंगलवार को जब वह पत्नी के साथ ससुराल गया तो देखा कि नुनुआ हांसदा उसके ससुर से झगड़ा कर रहा था. झगड़े का विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने उसकी पत्नी बहमुन्नी बास्के को लाठी से पीटकर घायल कर दिया. पत्नी को बचाने गए सुनील पर भी लाठी और लोहे के रॉड से हमला किया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी. घटना की जानकारी झाझा थाना को दी गई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है