पूर्व विधान पार्षद ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना

पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने गुरुवार को छाता गांव निवासी मृतक पंकज मरांडी के परिजनों से मिलकर पंकज के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 14, 2025 9:58 PM

चकाई. पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने गुरुवार को छाता गांव निवासी मृतक पंकज मरांडी के परिजनों से मिलकर पंकज के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंकज जी अपने विनम्र स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे. वे हमेशा गांव एवं क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख में साथ खड़े रहते थे और जरूरतमंदों के मदत करने में कभी पिछे नही हटते थे. इस कठिन समय में हम एवं हमारे लोग आपके साथ खड़े हैं. हमसे जो भी बन पड़ेगा वो करेंगे. भगवान इस परिवार को दुःख सहन करने कि शक्ति प्रदान करें. वहीं भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.मौके पर जद यू प्रखंड अध्यक्ष बिन्देश्वरी वर्मा, भगवान राय, नीरज नगीना आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है