ट्रक व कार की हुई टक्कर, कोई हताहत नहीं

झाझा-सिमुलतला मुख्य सड़क के सतीघाट के समीप मंगलवार सुबह ट्रक व कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 21, 2025 9:32 PM

झाझा. झाझा-सिमुलतला मुख्य सड़क के सतीघाट के समीप मंगलवार सुबह ट्रक व कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. हालांकि इस टक्कर में दोनों के चालक सही सलामत रहा और किसी को कोई चोट नहीं आई. घटना की सूचना पुलिस को मिली. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने छानबीन को लेकर पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह को भेजा. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि दोनों वाहन को जब्त कर पुलिस जांच कर रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है