धरना में शामिल होने के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक पटना रवाना

झाझा के दर्जनों स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी पटना में बुधवार को आयोजित एकदिवसीय हड़ताल में शामिल होने के लिए मंगलवार देर संध्या पटना के लिए रवाना हुए.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:32 PM

झाझा. बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ के आह्वान पर झाझा के दर्जनों स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी पटना में बुधवार को आयोजित एकदिवसीय हड़ताल में शामिल होने के लिए मंगलवार देर संध्या पटना के लिए रवाना हुए. संघ के सदस्य अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी कई मांगों को लेकर पटना में एक दिवसीय धरना में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भी यदि सरकार हमलोगों के मांगो पर विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने बताया कि लगातार हमलोग नियम के अनुसार कार्य कर रहे हैं. बावजूद इसके स्थानीय पदाधिकारी से लेकर सरकार तक के लोग हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जो अब बर्दाश्त से बाहर है. उन्होंने बताया यदि हमलोग की मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है