छठ घाट की सफाई शुरू

दीपावली काली पूजा समाप्त होते ही प्रखंड के लोग छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 22, 2025 9:09 PM

लक्ष्मीपुर. दीपावली काली पूजा समाप्त होते ही प्रखंड के लोग छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है. ग्रामीण युवा घाट की सफाई के साथ-साथ घाट की रौनकता के लिए रंग पेंट आदि के भी कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रखंड अंतर्गत पन्नोट गांव के युवा एक कमेटी बनाकर जेसीबी मशीन से छठ घाट की सफाई तथा उसके मरम्मत कार्य को शुरू किया है. जिसमें कमिटी के युवा अभिजीत कुमार, शालू कुमार, सुमन कुमार, आकाश कुमार, अशोक मंडल, सागर कुमार, गौरव कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है