खाद-बीज दुकानों में मिली गड़बड़ी, सात दुकानों से मांगा स्पष्टीकरण
प्रखंड क्षेत्र में खाद और बीज विक्रेताओं की मनमानी पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
बरहट. प्रखंड क्षेत्र में खाद और बीज विक्रेताओं की मनमानी पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. किसानों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बरहट प्रखंड के विभिन्न खाद-बीज दुकानों की जांच की गयी. इसमें कई दुकानों पर अनियमितता पायी गयी. इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने सात दुकानदारों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
इन दुकानों पर हुई कार्रवाई
जिन दुकानों पर विभागीय नियमों की अनदेखी के आरोप लगे हैं उनमें अनुराग खाद भंडार (पांडो), काजल कृषि केंद्र (नुमर), आयुष खाद भंडार (पांडो), असर्फी खाद भंडार (पेंघी), साहू खाद भंडार (तेतरिया), पीयूष खाद भंडार (पांडो) और निक्की कृषि उद्यमी सेवा केंद्र (कटौना) शामिल हैं. जांच के दौरान यह पाया गया कि अधिकतर दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद-बीज बेच रहे थे. कई दुकानों पर अनिवार्य मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी. इसके अलावा किसानों को पीओएस मशीन से प्राप्त रसीद भी नहीं दी जा रही थी, जिससे खरीदारी की पारदर्शिता पर सवाल उठे.किसानों की शिकायतों पर हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि किसानों ने काफी समय से दुकानदारों की मनमानी को लेकर कृषि विभाग से शिकायत की थी. जांच के दौरान उपस्थित किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी की कार्रवाई का स्वागत किया. किसानों ने कहा कि अब तक वे अपनी मजबूरी के चलते मनमाने दामों पर खाद-बीज खरीदने को विवश थे. अब उम्मीद है कि प्रशासन की सख्ती से हालात में सुधार आयेगा. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पाए गए दुकानदारों से जवाब मांगा गया है. यदि उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया, तो उनके विरुद्ध आगे की कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही खाद और बीज उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
