चरकापत्थर थाना का चौकीदार हरेराम सिंह की झाझा रेफरल अस्पताल में मौत

चरकापत्थर थाना क्षेत्र में पदस्थापित महेश्वरी निवासी 50 वर्षीय चौकीदार हरेराम सिंह की मौत रेफरल अस्पताल में शुक्रवार की देर रात को हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 16, 2025 6:40 PM

झाझा. चरकापत्थर थाना क्षेत्र में पदस्थापित महेश्वरी निवासी 50 वर्षीय चौकीदार हरेराम सिंह की मौत रेफरल अस्पताल में शुक्रवार की देर रात को हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि हरेराम सिंह शुक्रवार सुबह 8:00 बजे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से चरकापत्थर थाना के लिए निकले. थाना में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात्रि 9:00 बजे के आसपास घर लौटे. खाना खाकर वह छत पर सोने चले गये. इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गयी. गांव में समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण पहले ग्रामीण चिकित्सक से उनका इलाज कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर करीब 2:00 बजे रात्रि को रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया. चौकीदार की मृत्यु होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची और कागजी कार्यवाई पूरी करने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि वह स्वतंत्रता दिवस के दिन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मृत्यु किस कारण से हुई है, इसका पता अभी मुझे नहीं चला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है