एस राधाकृष्णन से प्रेरणा लें स्कूली बच्चे- डॉ धर्मेंद्र

मां ललिता प्ले स्कूल में शुक्रवार को हर्षोल्लास भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की 137वीं जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 5, 2025 10:00 PM

चकाई . मां ललिता प्ले स्कूल में शुक्रवार को हर्षोल्लास भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की 137वीं जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. सबसे पहले स्कूल के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिन्हा, उप प्राचार्या सीमा कुमारी, शिक्षिका मंजूषा मुर्मू, अंकिता कुमारी, सृष्टि कुमारी के साथ ही बच्चों व उनके माता-पिता ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने कहा कि आज जितने भी महान लोग अपने ज्ञान के प्रकाश से देश दुनिया को रोशन किया है उसमें उनके गुरु का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हमें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से प्रेरणा लेते हुए उनके पदचिह्नों पर चलना चाहिए जिन्होंने गुरु और शिक्षक को सर्वोपरि माना था. मौके पर स्कूली बच्चों सहित उनके माता-पिता व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है