गुगुलडीह हाई स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत की छठ पर्व की झांकी
जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय गुगुलडीह व में लोक आस्था के महापर्व छठ की झलक शनिवार को प्लस टू उच्च देखने को मिली.
भक्ति और उत्साह से सराबोर हुआ विद्यालय परिसर
जमुई. जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय गुगुलडीह व में लोक आस्था के महापर्व छठ की झलक शनिवार को प्लस टू उच्च देखने को मिली. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजकर छठ पूजा की जीवंत झांकी प्रस्तुत की. बच्चों की प्रस्तुति ने पूरे विद्यालय परिसर को श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव से सराबोर कर दिया. इस दौरान छात्रों ने छठी मैया की पूजा-विधि, डाला सजावट, सूर्य अर्घ्य और पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से बिहार की इस अनूठी परंपरा को सजीव कर दिया. नदी किनारे छठ घाट का दृश्य बच्चों द्वारा जिस भाव से प्रस्तुत किया गया, उसने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद कुर्मी के नेतृत्व में किया गया. शिक्षकों में अमरज्योति, बसंत सिंह, रामाकांत सिंह, चंद्र किरण सिंह, सुभाष मंडल, शांता उपाध्याय, प्रियंका कुमारी के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह भव्य प्रस्तुति दी. प्रधानाध्यापक ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी लोक परंपरा को जीवंत रखते हैं, बल्कि बच्चों में सामाजिक और धार्मिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना भी विकसित करते हैं. विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सृजनात्मकता की सराहना की और उन्हें आगे भी ऐसे पारंपरिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
