भूजल स्तर पर नजर रखने व पेयजल का इंतजाम करने का निर्देश
प्रदेश के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने भीषण गर्मी, हिट वेब (लू), संभावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी, अगलगी से बचाव को लेकर की गयी तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी.
जमुई. प्रदेश के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने भीषण गर्मी, हिट वेब (लू), संभावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी, अगलगी से बचाव को लेकर की गयी तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम अभिलाषा शर्मा के साथ सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्य सचिव ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग निरंतर पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग करते रहें. कहां क्या-क्या करने की जरूरत है इस पर काम हो, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. भू-जल स्तर पर नजर रखें व पेयजल का इंतजाम रहे. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर जो कार्य हो रहे हैं, उसकी सतत निगरानी होती रहे. जिलाधिकारी अपने जिले का आकलन कर यह देखें कि सभी तैयारियां पूरी है या नहीं, वे क्षेत्र में जाएं और लोगों से बात करें, आपदा से निपटने की कार्य योजना बनाएं. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव द्वारा राज्य में बढ़ते तापमान एवं लू के संभावित प्रकोप को देखते हुए पीएचइडी, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन, पशुपालन, विद्युत, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास, नगर निगम एवं निकायों को अलर्ट मोड में सभी महत्वपूर्ण विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा. नगर परिषद को शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर स्थानीय निकायों द्वारा प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया . वहीं, स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों, सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में लू एवं अगलगी से प्रभावितों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था कर ली जाए. लू से पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट सभी पीएचसी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया. साथ ही बैठक में स्वास्थ्य विभाग को बढ़ते तापमान के मद्देनजर एईएस, चमकी बुखार की संभावना को देखते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया. पीएचईडी को खराब पड़े चापाकलों की शीघ्र मरम्मती करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
