स्कूल के समीप पड़े कचरे के साथ छठ घाटों व सड़कों की हुई सफाई
स्कूल के समीप पड़े कचरे के साथ छठ घाटों व सड़कों की हुई सफाई
सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो की कई सड़कों के अलावे सोनो पंचायत अंतर्गत छठ घाटों की सफाई व समतलीकरण का कार्य पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने करवाया. सर्वाधिक व्यस्त सोनो चौक के समीप आदर्श मध्य विद्यालय और परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के सामने पड़े कचरे की भी सफाई की गयी. यह कार्य बेहद आवश्यक था क्योंकि कचरे के बदबू से स्कूली बच्चों की सेहत प्रभावित हो रही थी. इस स्थान के अलावे अन्य कई जगह पड़े कचरे को भी हटवाया गया. शुक्रवार से सफाई और समतलीकरण को लेकर जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ कई मजदूर और सफाई कर्मी को लगाया गया. सफाई का कार्य दूसरे दिन शनिवार को भी चला. इस दौरान सोनो, मानधाता और मंजरो के छठ घाट और घाट तक जाने वाले रास्ते की सफाई करते हुए उसे दुरुस्त किया गया. इसके अलावे घनश्याम मंदिर से विष्णु चौक वाले रास्ते और कन्या मध्य विद्यालय वाले रास्ते की सफाई और समतलीकरण का कार्य किया गया. इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि छठ व्रत करने वाले व श्रद्धालुओं को घाट तक जाने में कोई परेशानी न हो और वातावरण स्वच्छ हो. मुखिया के इस प्रयास की लोगों ने सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
