कोली एकता मंच ने मनायी मांधाता महाराज की जयंती

प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत चितोचक बोसबगान में बुधवार को कोली एकता मंच के बैनर तले मांधाता महाराज की जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 14, 2026 9:59 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत चितोचक बोसबगान में बुधवार को कोली एकता मंच के बैनर तले मांधाता महाराज की जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी. बिहार कोली सामाजिक एकता के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रोहित कुमार तांती की उपस्थिति में सदस्यों ने मांधाता महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष शम्भूनाथ प्रजापति, लखन राम, मीना देवी, अरुणा देवी, छोटू राम, रूपा देवी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रोहित कुमार तांती ने कहा कि मांधाता महाराज प्राचीन भारत के सूर्यवंश के प्रतापी व धर्मपरायण राजा थे. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मांधाता महाराज ने अपने पराक्रम से संपूर्ण पृथ्वी पर विजय प्राप्त की थी और न्याय, धर्म व लोककल्याण पर आधारित आदर्श शासन व्यवस्था स्थापित की थी. कार्यक्रम के अंत में समाज के लोगों से मांधाता महाराज के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने, आपसी एकता बनाए रखने और समाज को संगठित करने का आह्वान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है