मवेशी लदा ट्रक जब्त, कुल 16 मवेशी बरामद,
चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ मोड़ के समीप पुलिस ने मंगलवार की रात्रि को वाहन जांच के दौरान एक पशु लदा ट्रक को जब्त किया है.
चंद्रमंडीह. चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ मोड़ के समीप पुलिस ने मंगलवार की रात्रि को वाहन जांच के दौरान एक पशु लदा ट्रक को जब्त किया है. साथ ही मौके से वाहन चालक समेत दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रक पर कुल 16 मवेशी लदे हुए थे. जानकारी देते हुए चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकाई की ओर से एक डीसीएम ट्रक पर मवेशी लाद कर चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रास्ते ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग में बासुकीटांड़ मोड़ के समीप वाहन जांच शुरू की गई. इस क्रम में संदेह चकाई की ओर से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को जांच के लिए रोका गया. जांच में उक्त ट्रक पर क्षमता से अधिक क्रुरता पूर्वक मवेशी लदा हुआ पाया गया. इस क्रम में वाहन चालक से जब पशु खरीद बिक्री से संबंधित एवं पशुपालन पदाधिकारी का चिकित्सा प्रमाण पत्र की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद वाहन सहित सभी मवेशी को जब्त कर लिया गया. इस दौरान चालक वाहन पर सवार दो मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के बैरकपुर निवासी सरोज राय के रूप में हुई है. जबकि तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी परमानंद यादव तथा छपरा जिले के गोरखा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सादपुर गांव निवासी अशोक कुमार राय के रूप में हुई है. इस मामले में पिकअप मालिक, चालक एवं मवेशी तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि जब्त मवेशी को चकाई थाना क्षेत्र के एक गौशाला को देखभाल के लिए जिम्मेनामा पर दिया गया है. अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
