विवाहिता की मौत के बाद ससुराल वालों पर मामला दर्ज

थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के गोटाजोर गांव में 22 वर्षीय विवाहिता मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी. मृतका गांव निवासी संदीप कुमार की पत्नी बबीता कुमारी थी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:42 PM

प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के गोटाजोर गांव में 22 वर्षीय विवाहिता मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी. मृतका गांव निवासी संदीप कुमार की पत्नी बबीता कुमारी थी. मृतक विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. विवाहिता के पिता बरहट थाना के फुलवरिया गांव निवासी चंद्रदेव तांती ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पूर्व अपनी बेटी बबीता की शादी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के गोटाजोर गांव में भिखारी तांती के पुत्र संदीप कुमार तांती के साथ की थी. कुछ दिन के बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. इसमें एक लाख नकद व एक बोलोरो की मांग शामिल थी. इसके लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित भी किया जा रहा था. इसके लिए पंचायत भी की गयी. बीते दिनों ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या गला दबाकर कर दी. इसमें मेरी बेटी का पति संदीप कुमार तांती, ससुर भिखारी तांती व सास काजल देवी का हाथ है. इन सभी ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है. हत्या की जानकारी मिलते ही अपने गांव वालों तथा रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा बेटी का शव कमरे में पड़ा हुआ है. सभी घर से फरार थे. बताया जाता है कि मृतक विवाहिता को छह माह एक पुत्र भी है. चंद्रदेव तांती ने बच्चे की भी हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है