जिले के चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा
बहुजन समाज पार्टी की बैठक रेलवे स्टेशन चौक के आंबेडकर विचार मंच प्रांगण में मंगलवार देर संध्या को जिला महासचिव संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई.
झाझा . बहुजन समाज पार्टी की बैठक रेलवे स्टेशन चौक के आंबेडकर विचार मंच प्रांगण में मंगलवार देर संध्या को जिला महासचिव संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता सुरेश राव, बलिराम का भव्य स्वागत पूर्व झाझा विधानसभा प्रत्याशी राजू यादव मौजूद रहे. इस दौरान सुरेश राव ने संगठनात्मक मजबूती, जन-जागरूकता और चुनावी रणनीति पर विशेष जोर देते हुए जिला कमेटी को स्पष्ट दिशा निर्देश दिये. जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि अगर बसपा परतंत्र होती तो बहुजन समाज आज राजनीति में सिर उठाकर खड़ा ही नहीं हो पाता. बसपा ही असली स्वतंत्र बहुजन राजनीति की पहचान है. उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि जिले के सभी विधानसभा में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. बैठक में अभिषेक कुमार, ललन पासवान, प्रह्लाद पासवान, प्रेम रविदास समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
