profilePicture

लालू राबड़ी राज में भाई भतीजों को दी जाती थी तरजीह : जीतन राम मांझी

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से) पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को सिकंदरा के एक निजी विवाह भवन में आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 24, 2025 6:41 PM
an image

नौवीं फेल होने के बावजूद उप मुख्यमंत्री बने तेजस्वी सिकंदरा. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से) पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को सिकंदरा के एक निजी विवाह भवन में आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी व बिहार के लघु सिंचाई मंत्री संतोष सुमन मांझी का जिले की सीमा पर क्षेत्रीय विधायक व अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी व लघु सिंचाई मंत्री संतोष सुमन मांझी पहले सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे. जहां लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता जगन्नाथ पासवान, अधीक्षण अभियंता सर्वेश चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. निरीक्षण भवन में अधिकारियों से क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सुविधाओं में बेहतरी लाने को लेकर विस्तृत संवाद किया गया, साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए. निरीक्षण भवन में सिंचाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक के उपरांत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, व संतोष सुमन मांझी राधिका विवाह भवन पहुंचे. जहां आदिवासी लड़कियों ने ढोल-नगाड़े और पारंपरिक वेशभूषा में उनका स्वागत किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस दिन ‘हम’ पार्टी को 25 से 30 सीटें मिलेंगी, उस दिन सभी गरीबों को आवास योजना का लाभ मिलेगा और पेंशन राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जायेगी. पढ़ाई के लिए लड़के-लड़कियों को आर्थिक सहायता दी जायेगी. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे तब कभी विधानसभा में पेंशन बढ़ाने की बात नहीं की. तेजस्वी नौंवी फेल होने के बावजूद उपमुख्यमंत्री बने, वहीं लालू-राबड़ी राज में सत्ता में भाई-भतीजों को तरजीह दी जाती थी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत विश्व अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान से चौथे स्थान तक पहुंच गया है. साथ ही पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से दुश्मनों को करारा जवाब दिया गया है. सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है और गरीबों, दलितों व वंचितों को सशक्त बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विधवा, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ा कर 1100 कर दिया है. केंद्र और बिहार सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है. वहीं राजद का विरोध महज सत्ता की लालसा और परिवारवाद को बचाने का प्रयास है, जिसमें बिहार के हितों की कोई चिंता नहीं है. वर्तमान सरकार जात-पात और तुष्टिकरण से ऊपर उठकर विकास का काम कर रही है, जो राज्यवासियों का विश्वास जीत रहा है. सम्मेलन को क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी हम पार्टी के जिला अध्यक्ष दामोदर मांझी, प्रखंड अध्यक्ष पवन मांझी, शंकर कुमार मांझी, रामजतन शर्मा, अशोक मांझी, सुरेंद्र मांझी, मणिकांत सदा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest जमुई न्यूज़ (Jamui News) in Hindi

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version