पीपल पेड़ की टूटी डाल, अनहोनी की आंशका से सहमे लोग

जिला मुख्यालय के हेड पोस्ट ऑफिस जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुराना पीपल पेड़ का एक बड़ी डाल अचानक टूट गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:40 PM

जमुई. जिला मुख्यालय के हेड पोस्ट ऑफिस जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुराना पीपल पेड़ का एक बड़ी डाल अचानक टूट गयी. सड़क किनारे बने एक मकान के छत को क्षतिग्रस्त करते हुए ऊपर लटक गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ की टूटी डाल यदि किसी भी समय सड़क पर गिर गयी तो बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के पदाधिकारियों से अविलंब डाल को हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है