मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर 10 हजार नकद चोरी

मुख्यालय स्थित शाहपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात चोरों ने पूर्व मुखिया कृष्णदेव साव के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर करीब 10 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 22, 2025 9:10 PM

जमुई . मुख्यालय स्थित शाहपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात चोरों ने पूर्व मुखिया कृष्णदेव साव के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर करीब 10 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बुधवार की सुबह जब कृष्णदेव साव दुकान पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे रुपये गायब हैं. इसके बाद उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों को सूचना दी. कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर जुट गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. कृष्णदेव साव न केवल क्षेत्र के पूर्व मुखिया हैं, बल्कि ग्रामीण चिकित्सक भी हैं और अपने घर के पास ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं. गनीमत यह रही कि स्टोर में खड़ी स्कूटी की चोरी नहीं की. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में शाहपुर मोहल्ले में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. देर रात शराबियों का जमावड़ा रहता है, जिससे आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि चोरी की इस वारदात में नशे में धुत युवकों का ही हाथ हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि शाहपुर मोहल्ला नगर थाना से मात्र साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती नहीं होती. लोगों ने नगर थाना पुलिस से आग्रह किया है कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए और मोहल्लों में पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है