स्नान करने के दौरान पोखर में डूबने से बालक की मौत

चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोफरका पंचायत के घुटवे गांव में गुरुवार की शाम पोखर में स्नान के दौरान एक दस वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 24, 2025 9:06 PM

सोनो चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोफरका पंचायत के घुटवे गांव में गुरुवार की शाम पोखर में स्नान के दौरान एक दस वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान घुटवे निवासी अजीत ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि सूरज अपनी मां के साथ पोखर में स्नान करने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. मां ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं. शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को पानी से बाहर निकाला. आनन-फानन में सूरज को इलाज के लिए सोनो स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चरकापत्थर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. घटना के बाद परिवार और गांव में मातम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है