Bihar News: दो पत्नियों का पति दो दिन से था लापता, जमुई के तालाब में तैरती मिली लाश

Bihar News: जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बघमादमगी गांव में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई, जब दो दिन से लापता राजमिस्त्री रितु पंडित का शव गांव के तालाब में मिला. पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | August 13, 2025 5:43 PM

Bihar News: बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत अंतर्गत बघमादमगी गांव में बुधवार सुबह एक तालाब से अधेड़ का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय राजमिस्त्री रितु पंडित के रूप में हुई.

सोमवार शाम से थे लापता

परिवार के अनुसार, रितु पंडित सोमवार की शाम शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. देर रात और मंगलवार सुबह तक खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर उनकी दूसरी पत्नी रीता देवी ने सोनो थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा और पुलिस को सूचना दी. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. गांव के ही व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के परिवार में पहली पत्नी गौरी देवी, दूसरी पत्नी रीता देवी और छह बच्चे हैं. दोनों पत्नियां व परिवारजन गम में बेहाल हैं.

पुलिस और FSL की जांच जारी

सूचना पर झाझा SDPO राजेश कुमार, सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, ASI मनकेश्वर सिंह, SI अभिमन्यु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. FSL टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है और हर बिंदु पर जांच कर रही है कि मौत पानी में डूबने से हुई या हत्या की गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेंगे राज

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का मामला पहले से दर्ज था. अब जबकि शव बरामद हो गया है, पोस्टमार्टम और FSL रिपोर्ट से मामले की सच्चाई सामने आएगी.

Also Read: बिहार के भागलपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में हुई शहादत