कोलकाता में ट्रक में फंदे से लटका मिला बोड़बा के युवक का शव
थाना क्षेत्र के बोड़बा गांव निवासी मन्नू यादव का 21 वर्षीय पुत्र पवन यादव का शव पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में ट्रक में फंदे से रविवार सुबह लटका मिला.
झाझा. थाना क्षेत्र के बोड़बा गांव निवासी मन्नू यादव का 21 वर्षीय पुत्र पवन यादव का शव पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में ट्रक में फंदे से रविवार सुबह लटका मिला. घटना की सूचना परिजन को मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया. इधर, घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह के अलावा स्थानीय मुखिया अशोक यादव पहुंचे व परिजन को ढांढस बंधाया. ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन पूर्व उनकी मां का देहांत हो गया था. काम-क्रिया की समाप्ति के बाद 2 दिन पूर्व ही वह कोलकाता गया हुआ था. बोड़वा पंचायत के मुखिया अशोक यादव व स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच की जाये और कोलकाता पुलिस से संपर्क कर इसके शव को सही सलामत बोड़बा मंगवाया जाये. घटना के बाद से ही परिजन में मातम फैसला हुआ है. हालांकि 20 दिनों पूर्व उसकी मां की मौत और अब उसके छोटे पुत्र पवन की मौत होने पर बोड़बा गांव में ग्रामीणों के बीच में कई तरह की चर्चाएं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
