सभी बूथों को सशक्त करने के लिए भाजपा ने की चर्चा

भाजपा लक्ष्मीपुर मंडल द्वारा मंगलवार को हरला पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले विधान सभा के बूथों को सशक्त करने को लेकर बैठक हरला में की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:16 PM

लक्ष्मीपुर. भाजपा लक्ष्मीपुर मंडल द्वारा मंगलवार को हरला पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले विधान सभा के बूथों को सशक्त करने को लेकर बैठक हरला में की गयी. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के पंचायत अध्यक्ष सूर्य नारायण पंडित ने की. बैठक में सभी बूथ स्तर के अध्यक्ष शामिल हुए. जिसमें मुख्य अतिथि झाझा विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक त्रिपुरेंद्र कुमार प्रखंड के मंडल अध्यक्ष नकुल विश्वकर्मा उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से बूथ सशक्तिकरण, मतदाताओं से जाकर मिलना, उनके साथ सामूहिक बैठक तथा बूथ कार्यकारिणी के गठन पर जोर दिया गया. बैठक में बूथ अध्यक्ष शंकर पंडित, पंकज कुमार सिंह, अशोक विश्वकर्मा, मुनेश्वर यादव, महेंद्र पंडित, रामजी पंडित, परमानंद मंडल तथा रामवतार गोस्वामी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है