बस की ठोकर से घायल बाइक सवार की पटना में मौत, जाम

26 जुलाई को जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा मोहल्ले के समीप हुई थी दुर्घटना

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 23, 2025 11:08 PM

जमुई. 26 जुलाई 2025 को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की शुक्रवार की देर शाम इलाज के दौरान पटना के एक निजी क्लिनिक में मौत हो गया. मृतक व्यक्ति सदर थाना क्षेत्र के नीमनवादा गांव निवासी बिनोद राम (45) था. बिनोद राम की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. शनिवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने उक्त बस के मालिक पर कार्रवाई तथा मुआवजा की मांग करते हुए शव के साथ जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मनियड्डा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. सदर थाना की पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सतीश सुमन के मुआवजा और बस मालिक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. बताते चलें कि 26 जुलाई की शाम बिनोद राम बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार को ट्रेन पर चढ़ाने जमुई रेलवे स्टेशन गया था. घर लौटने के दौरान सतगामा मोहल्ले के समीप अनियंत्रित बस ने बाइक में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में बिनोद राम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. बिनोद राम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है