सोनो-पैलवाजन के बीच दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

एनएच 333 सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर सोमवार को सोनो और पैलवाजन के बीच सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 8, 2025 9:32 PM

सोनो-झाझा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक बाइक सवार बाइक लेकर फरार सोनो. एनएच 333 सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर सोमवार को सोनो और पैलवाजन के बीच सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जमुई सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशो फरका पंचायत के बोगैया गांव निवासी टुनी यादव के पुत्र अजय कुमार यादव (25) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि अजय झाझा के पांडेयडीह गांव स्थित अपने फुआ घर से वापस अपने घर बोगैया लौट रहा था तभी सोनो चौक से थोड़ा पहले उसकी बाइक सामने से आ रहे एक अन्य बाइक से आमने-सामने टकरा गयी. दुर्घटना के बाद दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे. दूसरा बाइक सवार फौरन उठकर अपने बाइक को लेकर फरार हो गया, जबकि गंभीर रूप से घायल अजय की स्थिति बेहद खराब थी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दिवा गश्ती में जा रहे एसआइ धनंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक इलाज के बाद घायल को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सक ने अजय को मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही घायल अजय की मौत हो गयी. उसकी मौत से उसके घर में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था. एंबुलेंस की अनुपलब्धता अजय के जीवन पर पड़ा भारी गंभीर रूप से घायल अजय को जब सोनो अस्पताल से जमुई रेफर किया गया, उस समय अजय की स्थिति बेहद खराब थी. उसे शीघ्र उच्च चिकित्सा की जरूरत थी, लेकिन एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल की वजह से अजय को फौरन एंबुलेंस सेवा नहीं मिल सकी. वाहन के लिए परिवार के सदस्य परेशान दिखे. अंततः पुलिस व परिवार के सदस्य एक ऑटो की व्यवस्था कर घायल को जमुई भेजे, लेकिन तब तक समय ज्यादा निकल गया था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. लोगों का मानना है कि यदि फौरन एंबुलेंस मिल जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है