एनडीए का संकल्प विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा बिहार : विकास

एनडीए की सरकार बिहार को आगामी पांच वर्षों में विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देगी. उक्त बातें भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 31, 2025 6:41 PM

जमुई. एनडीए की सरकार बिहार को आगामी पांच वर्षों में विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देगी. उक्त बातें भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित गठबंधन के सभी नेताओं ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए संकल्प लिया है कि बिहार के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावे बिहार की जनता को संबल बनाने हेतु अगले 5 वर्षों में उत्तर बिहार को बाढ़ मुक्त बनाना, बिहार के 1 करोड़ जीविका महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर गरीबी रेखा से ऊपर लाना, गरीबों कों 125 यूनिट मुफ्त बिजली, गरीबों को पंचामृत गारंटी योजना लाकर ऊपर उठाने का संकल्प दोहराया गया है. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा गठबंधन अपने संकल्प पत्र के माध्यम से आने वाले समय में बिहार से पूरी तरह पलायन रोकने का संकल्प लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है